
सागर के रहली क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव करने से गेहूं की फसल खराब हो गई। दवाइयों के छिड़काव से गेहूं की फसल मुरझाकर पीली पड़ गई। मामला सामने आते ही किसानों ने कीटनाशक विक्रेता से बात की। विक्रेता ने उन्हें दूसरी दवाइयां दे दीं, लेकिन फसल ठीक नहीं हुई। इसके बाद किसानों ने रहली तहसीलदार से मिलकर मामले की शिकायत की। उन्होंने कीटनाशक विक्रेता से नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।
दरअसल, खमरिया समेत आसपास के एक दर्जन से अधिक किसानों की फसल खराब हुई है। किसानों ने बताया कि फसल के अच्छे उत्पादन के लिए आदि एग्रो केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स खाद बीज एवं कृषि दवाई दुकान से कीटनाशक लिया था। दवाई का छिड़काव फसल पर किया। कुछ दिन बाद फसल मुरझाने लगी और पीली पड़ गई। फसल नष्ट हो गई।
एक दर्जन से अधिक किसानों को नुकसान
दुकानदार से मिलकर उन्हें जानकारी दी तो उन्होंने दूसरी दवाइयां दी और बोले इनका छिड़काव करने से फसल ठीक हो जाएगी। लेकिन फसल ठीक नहीं हुई है। दवाई के छिड़काव से रहली के करीब एक दर्जन से अधिक किसानों की करीब 15 हेक्टेयर में लगी गेहूं फसल नष्ट हुई है। किसानों ने फसल नुकसानी को मुआवजा दिलाने और मामले की जांच कर कीटनाशक विक्रेता दुकान का पंजीयन निरस्त कराने की मांग की है।