
दमोह में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब न्यायिक कार्रवाई का डर सताएगा। रविवार दोपहर 1.45 बजे जिला न्यायालय के न्यायाधीश राम सिंह बघेल और न्यायाधीश उत्कर्ष दिवाकर ने खुद सड़कों पर उतर कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
यह कार्रवाई जिला न्यायालय के पास सहकारी बैंक चौराहे से शुरू की गई। बस स्टैंड चौराहा और अन्य मार्ग तक जारी है।
सीजेएम बोले- लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे, इसलिए आना पड़ा
सीजेएम राम सिंह बघेल ने कहा कि लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे थे, इसलिए उन्हें स्वयं सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने दुकानों के सामने कचरा फैलाने वाले दुकानदारों, बिना नंबर और दस्तावेजों के वाहन चलाने वालों के चालान काटे।
आगे जेल भी भेजा जाएगा
न्यायाधीशों ने चेतावनी दी कि अभी तो केवल चालान और समझाइश दी जा रही है, लेकिन अगर लोगों ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा तो उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है।
जारी रहेगी कार्रवाई
न्यायाधीशों ने स्पष्ट किया कि शहर में गंदगी फैलाने वालों, लापरवाही से वाहन चलाने वालों और अनफिट वाहनों का संचालन करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान की कोई समय सीमा तय नहीं है और वे किसी भी समय, किसी भी क्षेत्र में जाकर चालानी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।