
पन्ना के अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ के पास रविवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन से टक्कर मारी थी। हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में बैठे सभी यात्री तेलंगाना के रहने वाले थे, जो झांसी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अमानगंज अस्पताल भेज दिया है, मामले की जांच जारी है।
