
अंबूजा सीमेंट्स ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। अडानी ग्रुप की इस कंपनी का प्रॉफिट इस दौरान 39 फीसदी उछलकर 514 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2028 तक देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है।
हाइलाइट्स
- अडानी ग्रुप की कंपनी अंबूजा सीमेंट्स का रिजल्ट
- दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 39% उछला
- कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा शेयर
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की कंपनी अंबूजा सीमेंट्स ने बुधवार को अपना तिमाही रिजल्ट जारी किया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 39 फीसदी की तेजी के साथ 514 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 369 करोड़ रुपये था। साथ ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी आठ फीसदी तेजी के साथ 4439 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान तिमाही में यह 4128 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही कंपनी का शेयर भी 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसकी कीमत 586 रुपये पर पहुंच गई। पिछले साल दो फरवरी को यह 315.30 रुपये तक गिर गया था। इस तरह एक साल में इसकी कीमत करीब दोगुनी हो चुकी है।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग एबिटा 33 फीसदी की तेजी के साथ 851 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 639 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन भी सुधरकर 19.2 परसेंट पहुंच गया है। तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य इनकम भी 42 फीसदी बढ़कर 108 करोड़ रुपये पहुंच गई। तिमाही के दौरान कंपनी की सेल भी तीन फीसदी बढ़कर 14.1 मिलियन टन रही जबकि फ्यूल कॉस्ट में 25% की गिरावट आई। कंपनी ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। साथ ही अंबूजा की सहयोगी कंपनी एसीसी ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स में शेष 55 परसेंट हिस्सेदारी भी खरीद ली है। इससे कंपनी की कुल सीमेंट कैपेसिटी 77.4 मिलियन टन पहुंच गई है जो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है।
सबसे बड़ी कंपनी बनने का लक्ष्य
अंबूजा सीमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2028 तक 140 मिलियन टन कैपेसिटी का लक्ष्य रखा है। अगर कंपनी इस लक्ष्य को पाने में सफल रहती है तो वह देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन जाएगी। अभी आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। इसकी सालाना कैपेसिटी करीब 138 मिलियन टन है। दोपहर बाद 2.50 बजे अंबूजा सीमेंट का शेयर 2.06% गिरावट के साथ 558.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एसीसी का शेयर +1.14% तेजी के साथ 2541.25 रुपये पर पहुंच गया। आज यह कारोबार के दौरान 2581.80 रुपये तक पहुंचा जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।