
रीवा के अमहिया थाना अंतर्गत सफारी होटल के बगल में बीती रात रिफ्यूजी कॉलोनी के सरकारी आवास में आग लग गई। पूरी घटना रविवार देर रात की है। जहां एक मोटरसाइकिल सहित घर का सामान जलकर खाक हो गया।
नुकसान की अनुमानित कीमत 5 लाख से अधिक बताई गई है। बताया गया कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया गया कि सैमसंग जंक्शन पाल उर्फ नन्नू के घर में आग लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमहिया पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाई। पुलिस के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
अमहिया थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।