
जबलपुर के युवा किसान और भारतीय किसान संघ के जिला युवा वाहिनी प्रमुख यश गोटियां पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। यश ने किसी तरह कार के भीतर आकर अपनी और पत्नी की जान बचाई।
यह घटना रविवार रात की है, जब यश अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने पाटन जा रहे थे। शहपुरा हाईवे पर पुल के पास, तीन से चार बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रोकी और हमला कर दिया। यश ने कार का दरवाजा बंद कर लिया और उसी समय कुछ अन्य गाड़ियां वहां से गुजरने लगीं, जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए। किसान ने शहपुरा थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
यश बोला-अचानक हुआ हमला
किसान यश गोटियां ने बताया कि बीती रात वह अपनी कार (क्रमांक MP 20 CF 8184) से पत्नी प्राची गोटियां को ससुराल छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे शहपुरा पुल के पास पहुंचे, 4-5 नकाबपोश हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोककर तोड़फोड़ और मारपीट करना शुरू कर दिया।
करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने हंगामा किया और फिर शहपुरा की ओर भाग गए। यश ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उन्हें जबलपुर के रहने वाले आशुतोष पांडे और अनुराग आचार्य पर शक है, जो उन्हें लंबे समय से परेशान कर रहे थे।
पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी
यश गोटियां के परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। 11 जनवरी को, यश के जबलपुर स्थित घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर मराठी और हिंदी में पैसों की मांग की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत ऑडियो प्रमाण के साथ लार्डगंज थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यश ने पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की थी।
संघ से जुड़े हैं यश गोटियां
यश गोटियां के पिता विजय गोटियां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य और भारतीय किसान संघ के पूर्व महाकौशल प्रांत अध्यक्ष हैं। वर्तमान में वह प्रांत कोषाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। यश गोटियां खुद भारतीय किसान संघ की जबलपुर जिला इकाई के युवा वाहिनी प्रमुख हैं।
भारतीय किसान संघ ने की गिरफ्तारी की मांग
भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटेल ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, जो प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पटेल ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
