
सागर के कैंट थाना क्षेत्र में स्थित गयागंज में सोमवार को युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार वालों ने युवक को फंदे पर झूलते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। जांच के दौरान मृतक के पास से सुसाइड नोट जब्त हुआ है। सुसाइड नोट में चार लोगों के नाम लिखे हैं। घटना को लेकर परिवार वालों ने परेड मंदिर चौराहे पर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, सौरभ यादव उम्र 20 साल निवासी गयागंज ने सोमवार को घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से मृतक सौरभ का करीब तीन साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। दोनों में शादी की भी बात चल रही थी।
लड़की वाले शिकायत करने पहुंचे थाने
इसी को लेकर रविवार रात लड़की वाले थाने में सौरभ के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे थे। किसी कारणवश प्रकरण दर्ज नहीं कराया। उन्होंने सौरभ को डराया-धमकाया था। करीब 11 बजे सौरभ दूध देकर लौटा। जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। मृतक सौरभ के पास मिले सुसाइड नोट में चार लोगों के नाम लिखे हैं।
परिवार के बयान लेकर कार्रवाई करेंगे
मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया। परिवार वाले शव लेकर परेड मंदिर चौराहे पर पहुंचे। जहां कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। भीड़ जमा होते देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। परिवार वालों ने मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि युवक ने सुसाइड किया है। उसके पास से सुसाइड नोट जब्त किया गया है। जिसमें चार लोगों के नाम लिखे हैं। प्रेमप्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। सुसाइड नोट की जांच कराई जा रही है। मामले में परिवार वालों के बयान लिए जाएंगे। जांच में मिलने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।