
कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। इस ग्रुपिज्म के कैंसर को खत्म करना होगा, नहीं तो हम खत्म हो जाएंगे।
यह बयान दिया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जीतू पटवारी का। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि ये उनका अपना बयान है। उस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन जब कभी भी मैं एमपी आता हूं तो मुझे कही भी ऐसी समस्या नहीं दिखती है।
राज्यसभा सांसद ने कहा-
सबकी अपनी अलग-अलग धारणा होती है। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं कि वे सतुंष्ट नहीं होते। हर पार्टी की समस्या है। बहुत से नेता ऐसे होते हैं जिनकी आशाएं पूरी नहीं होती तो वह इस तरह की बात कहता है, लेकिन मैं इसे बुरा नहीं मानता। पार्टी में ऐसी लीडरशिप होना चाहिए, जिससे कि सभी की आशा की पूर्ति कर सके।
कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना
जीतू पटवारी के गुटबाजी को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस की जींस ही ऐसी है, और ये जन्मजात बीमारी है। इसको लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि किसको क्या बीमारी है, ये जनता जानती है। ट्रांसपोर्ट का जो स्कैम चल रहा है, वह किसकी बीमारी है?
कांग्रेस की तो छोटी बीमारी है, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त बीजेपी ये भी तो जवाब दे। हम भी समझते हैं कि भाजपा के नेता किस तरह से पैसा बनाने में जुटे हुए हैं। विवेक तन्खा ने भाजपा के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि पहले आप लोग अपना घर देखो, फिर हमारे घर की चिंता कीजिए।
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला है। पिछले चुनाव में आप पार्टी बहुमत के साथ सरकार लेकर आई थी।
कांग्रेस को सीट नहीं मिली थी, भाजपा की भी अच्छी स्थिति नहीं थी। दिल्ली चुनाव में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी किसे इंपेक्ट करेगी, यह रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा, पर इस बार का चुनाव नेता और दिल्ली की जनता सभी लिए के लिए मजेदार होगा।