
दमोह में तहसीलदार मोहित जैन के खिलाफ युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रतीकात्मक विरोध जताया। उन्होंने बेशरम का पौधा भेंट करते हुए तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता विक्रांत गुप्ता ने कहा कि तहसीलदार ने पुराना तालाब के पास एक मॉल संचालक को फायदा पहुंचाने के लिए वहां सालों से रह रहे लोगों के घरों को अतिक्रमण बताकर तुड़वा दिया। यह मामला पहले भी तीन बार प्रशासन के सामने उठाया जा चुका है।
युवा नेता नित्या प्यासी ने आरोप लगाया कि
फुटेरा तालाब की जमीन का कुछ हिस्सा भी भू-माफियाओं के नाम कर दिया गया है। जिस तरह कीचड़ में बेशरम का पौधा पनपता है, उसी तरह भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेकर फल-फूल रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल चौराहे पर उल्टे बाजे भी बजवाए, जो बुंदेलखंड में मृत्यु के समय बजाए जाते है। प्यासी ने इसका अर्थ बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लालच में डूबे अधिकारी उल्टे बाजे पर भी नाचने को तैयार रहते हैं। युवाओं ने तहसीलदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।