
राष्ट्रीय स्तर की एथलीट आशा मालवीय ने मंगलवार को कन्याकुमारी से 16770 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर दमोह पहुंचीं। 24 जून 2024 को राजगढ़ की रहने वाली एथलीट मालवीय ने कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के मौके पर साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी। इस यात्रा के दौरान आशा ने 26 जुलाई को कारगिल और 15 अगस्त को सियाचिन की यात्रा की।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में सशक्तिकरण की भावना जगाना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करना है। आशा ने अपनी यात्रा के दौरान 6 लाख बच्चों, 5 लाख महिलाओं और 2 लाख अधिकारियों से मुलाकात की है। 100 मीटर और 200 मीटर की राष्ट्रीय स्तर की धाविका आशा ने अपनी 6 महीने की यात्रा में देश की सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की।
भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन ने उनकी यात्रा में भरपूर सहयोग किया। दमोह के पर आज छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया, ऑटोग्राफ लिए और फोटो खिंचवाए। उनकी यह यात्रा भोपाल में समाप्त होगी। जेपीबी कन्या स्कूल पहुंचने
