
सागर में दिलहरी के जंगल से पुलिस ने सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़ा एक मवेशियों से भरा ट्रक जब्त किया। इस कार्रवाई में ट्रक से 40 गाय और बछड़े बरामद किए गए हैं। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दिलहरी के जंगल में एक मवेशियों से भरा ट्रक खड़ा है। मुखबिर ने ये भी बताया कि चालक और गाड़ी में मवेशी भरने वाले दो व्यक्ति उसे देखकर ट्रक छोड़कर जंगल में भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक (एमएच 40 एके 9217) की तलाशी ली।
मवेशियों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है
इस दौरान गाड़ी में 36 गाय (करीब 4 साल की उम्र की) और 4 बछड़े (करीब 3 साल की उम्र के) ठूंस-ठूंसकर भरे हुए मिले। मवेशियों को सुरक्षित गोशाला भेज दिया गया। उनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है, जबकि ट्रक की कीमत 8 लाख रुपए है।
आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज
मामले की जांच में पुलिस ने ट्रक चालक और मवेशी भरने वाले अन्य दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है, जो ट्रक को छोड़कर जंगल में भाग गए थे।