
जबलपुर में एक महिला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़िता उर्मिला कुशवाहा ने पानी की बोतल में पेट्रोल लेकर खुद पर डाल लिया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दीपक विश्वकर्मा की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
उर्मिला ने बताया कि उन्होंने 1 जुलाई 2024 को राजेश सैनी से मदन महल थाना क्षेत्र के अमनपुर में 700 वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री और सभी सरकारी दस्तावेजों में उनका नाम दर्ज है। लेकिन जब वह प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू करने गईं, तो चुलबुल पांडे नामक व्यक्ति ने उन्हें रोक दिया और प्लॉट पर अपना दावा जताते हुए वहां से भगा दिया।
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवन भर की जमा पूंजी 10 लाख रुपए लगाकर परिवार के लिए यह प्लॉट खरीदा था। हाल ही में एक अन्य व्यक्ति देवेंद्र पंडा ने प्लॉट पर बाउंड्री वॉल का निर्माण भी शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस थाने से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली। न्याय न मिलने से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पंकज मिश्रा ने शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही है।