
दमोह के डोडा गांव में एक महिला ने पगडंडी पर बच्ची को जन्म दिया। मंगलवार रात में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने एम्बुलेंस को कॉल किया। एम्बुलेंस समय पर पहुंची लेकिन गांव से दो किलोमीटर दूर ही रुक गई। सड़क नहीं होने के कारण एम्बुलेंस आगे नहीं जा पाई।
मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र के डोडा गांव का है। प्रमोद अहिरवार ने गर्भवती पत्नी शारदा को पैदल ही एम्बुलेंस तक ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान पगडंडी पर ही उसकी डिलीवरी हो गई। एम्बुलेंस पायलट पप्पू अहिरवार और एमएलटी डॉक्टर हनुमत यादव पैदल ही महिला तक पहुंचे। यहां से खाट पर महिला और बच्ची को लेकर झाड़ियों के बीच से टॉर्च की रोशनी में एम्बुलेंस तक पहुंचे।
मां और बच्ची पूरी तरह स्वस्थ
डॉ. हनुमत यादव ने बताया, रास्ते में डिलीवरी की खबर मिलते ही जल्दबाजी में पैदल गांव पहुंचे। एम्बुलेंस से स्ट्रेचर नहीं ले जा पाए। कुम्हारी अस्पताल पहुंचने पर महिला और नवजात का चेकअप किया गया। उसे बेटी हुई है। दोनों पूरी तरह स्वस्थ है। शारदा को पहले से एक बेटी है। फिलहाल मां और बच्ची अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी देखभाल की जा रही है।
डोडा गांव में पक्की सड़क नहीं है। यहां करीब 30 परिवार रहते हैं। रास्ता खराब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।