
कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है। सागर जिले के पूर्व कांग्रेस विधायक सुनील जैन ने मंगलवार को दमोह पहुंचे। उन्होंने यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी 27 जनवरी से महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली से एक महा अभियान शुरू करेगी।
यह आंदोलन गृहमंत्री अमित शाह की 17 दिसंबर 2024 को संसद में डॉ. अंबेडकर के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में होगा। कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन पूरे साल चलेगा, जिसमें गृहमंत्री से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की जाएगी।
इस दौरान पूर्व विधायक जैन के हाथ में संविधान की प्रति थी। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह मध्य प्रदेश कांग्रेस का निर्णय है कि इस मुद्दे पर होने वाली सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता संविधान की प्रति अपने साथ रखेंगे।