
जिले के बम्होरी पाजी गांव में बीते एक साल से बंद पड़ी पेयजल योजना चालू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गांव में सतधारू योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन एक साल से पाल मुहल्ले में पाइप लाइन फटने के कारण जल आपूर्ति रुकी हुई थी।
जिले के तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व ने एक साल से बंद पड़ी बम्होरी पाजी गांव की पेयजल योजना को मात्र एक सप्ताह में चालू कर दिया, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। एसडीएम ने बुधवार को गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि एक साल बाद अब उनके घरों में पानी पहुंचने लगा है।
गौरतलब है कि गांव में सतधारू योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, लेकिन पिछले एक वर्ष से पाल मुहल्ले में पाइप लाइन फटने के कारण जल आपूर्ति रुकी हुई थी। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को पंचायत और सतधारू योजना के कर्मचारियों के समक्ष उठाया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व से मदद मांगी। एसडीएम ने मात्र एक सप्ताह में योजना को फिर से चालू कर दिया, जिससे गांव के लोगों को राहत मिली है।
पेयजल योजना चालू होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए बम्होरी निवासी भारत पाल और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले एक साल से नदी, कुआं और खेतों के बोर से पानी लेकर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने जनसुनवाई में आवेदन दिया था और नए एसडीएम को अपनी समस्या बताई थी। उन्होंने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन उससे पहले ही पानी हमारे घरों में आ गया।
एसडीएम सौरभ गंधर्व ने ग्रामीणों से अपील की कि पानी का सदुपयोग करें और नलों में टोंटी का इस्तेमाल करें ताकि पानी का अधिक नुकसान न हो। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

