
धान उपार्जन में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने धान उपार्जन के अंतिम दो दिनों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिले के सभी 99 धान खरीदी केंद्रों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी 22 और 23 जनवरी को केंद्रों पर मौजूद रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि केवल वास्तविक किसानों से ही एफएक्यू धान की खरीदी हो।
सहायक जिला आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे ने बताया कि कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे पूरे समय खरीदी केंद्रों पर उपस्थित रहें। साथ ही, खरीदी गई धान का विस्तृत ब्यौरा निर्धारित प्रारूप में खाद्य विभाग को सौंपना होगा। यह कदम व्यापारियों और बिचौलियों द्वारा किसानों के नाम पर अनुचित लाभ उठाने की संभावना को रोकने के लिए उठाया गया है।
अब तक हुई खरीदी को लेकर सहायक जिला आपूर्ति नियंत्रक खरे ने बताया कि 48,827 किसानों से 3,77,165 मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। इसमें से 3.42 लाख मैट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। किसानों को भुगतान के लिए निर्धारित 867 करोड़ रुपए में से 604 करोड़ रुपए पहले ही उनके खातों में जमा कराए जा चुके हैं।