
छतरपुर में गुरुवार रात एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 3 वर्षीय बच्चा घायल हो गए। हादसा ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम निवारिया के पास हुआ। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धर्मेंद्र सेन (28) के रूप में हुई है, जो सागर रोड थाना सिविल लाइन का निवासी था। उसकी पत्नी लवली सेन (25) और बच्चे को मामूली चोट आई है। घटना के वक्त धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ खरगापुर में एक रिश्तेदार के इंगेजमेंट से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि धर्मेंद्र की गर्दन में गंभीर चोट लग गई। वहीं से गुजर रहे एक राहगीर ने घायलों को देखा और अपनी गाड़ी से तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में डॉ. तौसीफ रजा ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुटी।