
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिरोंजा से चोरी हुआ रेत से भरा डंपर पुलिस ने गुजरात बार्डर से जब्त कर लिया। आरोपी सुनसान इलाके में डंपर छोड़कर भाग गए। मामले में पुलिस डंपर जब्त कर सागर लाई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, डंपर मालिक शिव दयाल अहिरवार ने थाने में बताया था कि 16 जनवरी को डंपर क्रमांक एमपी 15 जेडएच 6375 ड्राइवर शुभम शिल्पी निवासी मकरोनिया को देकर रेत भरने के लिए नरसिंहपुर भेजा था। रात करीब 10 बजे ड्राइवर शुभम ने बताया कि रेत से भरा डंपर सिरोंजा स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा किया है। 17 जनवरी को सुबह जब ड्राइवर मौके पर पहुंचा तो डंपर नहीं था। आसपास तलाश किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
डंपर में जीपीएस सिस्टम लगा था। ट्रेस की तो डंपर की लोकेशन फोर लाइन पर खेजरा क्रेशर खदान के पास मिली। खदान पर पहुंचकर देखा तो डंपर नहीं था। लेकिन रेत रास्ते में पड़ी थी। साथ ही जीपीएस सिस्टम टूटा हुआ पड़ा मिला।
मालथौन टोल नाके के पास मिली थी लोकेशन
शिकायत पर पुलिस ने डंपर और आरोपियों की तलाश शुरू की। मालथौन टोल नाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। जिसमें डंपर झांसी की ओर जाता हुआ नजर आया। लेकिन पुलिस ने ललितपुर टोल नाके से जानकारी निकाली तो डंपर वहां से नहीं गुजरा था।
इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। उत्तरप्रदेश और गुजरात की ओर जाने वाले रास्तों पर डंपर की तलाश शुरू की। इसी दौरान गुजरात बॉर्डर के पास डंपर खड़ा मिला। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है। आरोपी डंपर छोड़कर भाग गए। जिनकी पुलिस टीमें तलाश कर रही है।