
दमोह में सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर रघुजग अस्पताल के सामने लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए स्थानीय युवाओं ने सराहनीय पहल की है। रविवार की रात, इन युवाओं ने स्पीड ब्रेकर्स पर सफेद रंग का पेंट कर वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर्स पर कोई चिह्न नहीं होने के कारण वाहन चालकों को इनकी जानकारी नहीं हो पाती थी, जिससे हादसे हो रहे थे। इस समस्या को देखते हुए, युवा अधिवक्ता श्याम विश्वकर्मा, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल, पेंटर संजू रजक, और उनके कुछ साथियों ने यह सामाजिक पहल की।
स्थानीय विक्रेताओं ने पहल को सराहा
स्थानीय फास्ट फूड विक्रेताओं के अनुसार, स्पीड ब्रेकर्स पर रंग किए जाने के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ियां धीमी कर लेते हैं। पहले, तेज गति से गुजरने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर हादसों का कारण बनते थे क्योंकि स्पीड ब्रेकर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते थे।
सफेद पेंट के बाद वाहन चालक पहले से सतर्क
सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल ने कहा कि प्रशासन हर जगह सभी कार्य पूरे नहीं कर सकता, इसलिए नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। वहीं, अधिवक्ता श्याम विश्वकर्मा ने कहा कि सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को रोकने के लिए सभी को सतर्क रहना और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।