
सागर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर स्थित बम्हौरी तिराहे के पास शराब से भरी पिकअप पकड़ी है। पिकअप में भूसे के नीचे 81 पेटी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। पुलिस के पहुंचे से पहले आरोपी पिकअप को सड़क किनारे खंती में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शराब और पिकअप वाहन जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 2:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि बम्हौरी तिराहे से करीब 500 मीटर दूर नेशनल हाईवे-44 पर स्थित मेवाती ढाबा के आगे संदिग्ध पिकअप वाहन खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा पिकअप खंती में खड़ा था। पिकअप नंबर MP21G 3408 को सड़क पर लाया गया। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें भूसे के बोरे रखे हुए थे। जैसे ही पुलिस ने भूसे के बोरे हटाए तो बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुआ।
4 लाख की शराब जब्त
कार्रवाई के दौरान 81 पेटी अवैध शराब और 12 भूसे बोरे कीमती 4 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। जब्त शराब में 80 पेटी देशी लाल मसाला और 1 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है। पुलिस पिकअप और शराब जब्त कर थाने लाई। थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पुलिस पिकअप नंबर की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।