
जबलपुर के तिमरी गांव में चार लोगों की हत्या कर दी गई। दो गंभीर घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पाटन पुलिस के अनुसार, नूनसर इलाके के तिमरी गांव में दो परिवारों के बीच जुआ खेलने से रोकने पर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह इनमें से एक पक्ष के लोग गांव की ही दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान जुआ खेलने के आरोपी परिवार ने उन पर चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मृतकों में दो सगे भाई- कुंदन पाठक (35), चंदन पाठक (29) समेत उनके चचेरे भाई समीर (19) और अनिकेत दुबे (26) शामिल हैं। विपिन और छोटू घायल हैं।
पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे।
पिता बोले- जुआ खेलने से मना किया था
कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने कहा, ‘कालू साहू ने हमारे बेटों को बुलाया। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, पप्पू साहू, दिन्नु साहू, संजू साहू, मनोज साहू सहित अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
‘ पाठक ने आगे कहा-
हमने जुआ खेलने से मना किया था। इसको लेकर थाने में शिकायत भी की थी। इसके बाद से ही साहू परिवार हमारे खिलाफ रंजिश रखे हुए था।

