
कटनी के रुद्र पटेल स्केटिंग के जरिए चार धाम की यात्रा कर रहे हैं। वे आज रीवा से अपनी यात्रा पर रवाना हुए, जहां उन्होंने दो दिन पहले चाक घाट के यात्री विश्राम कैंप में आराम किया था। वे हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा कर रहे हैं।
रुद्र ने बताया कि वे 2 अगस्त को कटनी से निकले और 9 अगस्त को उज्जैन पहुंचे। महाकाल के दर्शन के बाद स्केटिंग पर चार धाम की यात्रा शुरू की। रीवा से वे सीधे प्रयागराज जाएंगे, जहां महाकुंभ में गंगा स्नान करेंगे और एक महीने तक रहेंगे। इसके बाद स्केटिंग करते हुए काशी विश्वनाथ जाएंगे। अब तक उन्होंने महाकाल और ओंकारेश्वर के दर्शन किए हैं।
रुद्र कहते हैं कि वे चार पहिया वाहन से यात्रा का खर्च नहीं उठा सकते, इसलिए स्केटिंग को माध्यम बनाया। रास्ते में मिलने वाले लोग और श्रद्धालु उनकी मदद करते हैं। पांच महीने में उन्होंने 9 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की है। उनका उद्देश्य सनातन धर्म और गौ वंश की रक्षा के साथ जाति भेदभाव को समाप्त करना है।