
सागर के बालाजी मंदिर परिसर में कल (30 जनवरी) से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे। कथा शुरू होने से एक दिन पहले बुधवार को ठाकुरजी सागर पहुंच गए। वे गुजरात से ट्रेन में सवार होकर सागर आए है। ठाकुरजी के सागर पहुंचने की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मुख्य यजमान समेत शहरवासियों ने रेलवे स्टेशन पर ठाकुरजी स्वागत किया। शोभायात्रा निकालकर कथास्थल लेकर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में ठाकुरजी के स्वागत में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। लोग दर्शनों के लिए खड़े रहे। राधारानी के जयकारे गूंजते रहे।
5 फरवरी तक कथा होगी
दरअसल, सागर में 30 जनवरी से 5 फरवरी तक धर्माश्री में स्थित बालाजी मंदिर परिसर में दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा चलेगी। कथा को लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के लिए नगर के प्रत्येक घर में आमंत्रण पहुंचाने का प्रयास किया गया है। यहां आने वाले भक्तों के लिए कथा स्थल पर आवश्यकता अनुसार व्यवस्थाएं की गई हैं। करीब 40 हजार वर्ग फीट में जल रोधक पंडाल तैयार किया गया है।
ऐसी रहेगी कथास्थल पर आवागमन की व्यवस्था
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, प्रसाधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही पूछताछ खोया-पाया जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं भी रहेंगी। कथा स्थल पर पहुंचने के लिए पैदल मार्ग धर्माश्री चौराहे से भाजपा कार्यालय होते हुए बनाया गया है।
वहीं दो पहिया और तीन पहिया वाहन धर्माश्री चौराहा से आईएचएसडीपी प्रधानमंत्री आवास होते हुए कथा स्थल पहुंच सकेंगे। जहां पार्किंग व्यवस्था की गई है। चार पहिया वाहनों से मंगलगिरी से कथा स्थल पर पहुंचा जा सकता है। जिसके लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था मंगलगिरी के मैदान में की गई है। सभी पार्किंग कथास्थल के पास ही बनाई गई है।