
दमोह में वन विभाग ने सागौन की अवैध लकड़ी बरामद की है। कार्रवाई बुधवार को देहात थाना क्षेत्र के आम चोपरा गांव में की गई। आरोपियों ने लकड़ी को खेत, नाले और खंडहर में छिपा दिया था।
एसडीओ एमडी मानिकपुरी के अनुसार रेंजर विक्रम चौधरी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम को वहां आरोपी नहीं मिला, लेकिन बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद हुई, जिसे ट्रैक्टर-ट्राली से डिपो में पहुंचाया गया। बरामद लकड़ी की कीमत का आकलन किया जा रहा है।
आम चोपरा गांव में वन माफिया द्वारा हथनी के जंगल से सागौन की अवैध कटाई का धंधा चलाया जाता है। वन विभाग की ओर से नियमित कार्रवाई न होने के कारण वन माफिया के हौसले बुलंद हैं। विभाग अब आरोपियों की तलाश में जुटा है।