
बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी जबलपुर पहुंचे। वे यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के नवीन कार्यालय का लोकार्पण करने आए थे।
नेपियर टाउन स्थित कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, आरएसएस महाकौशल प्रांत के संघचालक प्रदीप दुबे, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि सहित संघ से जुड़े कई पदाधिकारी और भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी ने मंच से दिग्गज नेताओं को कई मंत्र दिए, और कहा कि अगर इस पर विचार करोगे तो जीवन में खुश रहोगे।
पुराने कार्यकर्ता फिक्स डिपोजिट है
आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ प्रचारक ने मंच से संघ के एक वरिष्ठ स्वयंसेवक के शब्दों का जिक्र किया। उन्होंने अभाविप के नए कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि कभी भी पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा मत करो, ये बहुत कीमती हैं,और हमारा फिक्स डिपॉजिट हैं। उन्होंने कहा, ये फिक्स डिपॉजिट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। समस्या डिपॉजिट की नहीं है। समस्या यह है कि डिपॉजिट के साथ रेट ऑफ इंट्रेस्ट भी बढ़ता जा रहा है। मंच से सुरेश सोनी ने सभी पुराने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जितना भी फिक्स्ड डिपाजिट है, उसको बाहर निकालो।
बड़ा कार्यालय हाथी जैसा- जिसे खिलाना मुश्किल होता है
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने अभाविप का नया कार्यालय बनने पर खुशी जाहिर की। लेकिन साथ ही नसीहत भी दी कि बड़ा भवन बना दिया है, अच्छी बात है, पर बड़े भवन बनाने का जहां आनंद होता है, वहीं उसे चलाने में कठिनाई भी होती है। पुराने जमाने में कहते हैं कि जब राजा साहब खुश होते थे, तो इनाम में हाथी दे देते थे। हाथी घर तो ले आते थे पर उसको खिलाने-पिलाने का काम बहुत ही कठिन होता था।इसलिए मैं कहता हूं कि बड़ा कार्यालय हाथी जैसा ही होता है। सुरेश सोनी ने कहा कि नए कार्यालय को चलाने की जिम्मेदारी पुराने कार्यकर्ताओं की होती है, नए लोग राष्ट्र भावना का प्रचार-प्रसार करते रहे, नए प्रयोग करना है, वो भी करे।
पूरे देश में प्रोफेशनल कोर्स की दुनिया खड़ी हो गई है
सोनी ने कहा कि हम जब पढ़ाई करते थे, तब आर्ट्स और कॉमर्स ही शिक्षा जगत के मुख्य विषय हुआ करते थे। मेडिकल, इंजीनियरिंग और टेक्निकल चीजें नाममात्र को हुआ करती थी। लेकिन आज पूरा उलट हो गया है। चारों तरफ प्रोफेशनल कोर्स की दुनिया खड़ी हो गई है। जिसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं, जिसे सुधारने की जरूरत है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के नवीन कार्यालय के लोकार्पण के दौरान मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह, विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक संतोष बरकड़े, विधायक अभिलाष पांडे, विधायक राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।