
दमोह जिले के जबेरा में गुरुवार तड़के करीब 4 बजे हादसा हो गया। जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर चौकी के पास फलको नाला के पास मटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक दमोह से जबलपुर की ओर जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। टीम में तैनात आरक्षक रनमत पायलट और मनीष ने ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को मुश्किल से बाहर निकाला। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण वे बोलने की स्थिति में नहीं थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी। गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।