
शराब रहेगी या फिर ये लोग, आप ही एसपी साहब तय कर लें।’ पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जैसे ही एसपी संपत उपाध्याय से ये बात कही, उन्होंने तुरंत ही थाना प्रभारी को बुलाया और उनके कान में कुछ कहने लगे। इस पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा- मेरा कहना कुछ दूसरा है। सबको सब पता है। पुलिस भी सब जानती है।
अवैध शराब बंद होनी चाहिए। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं। मैं अब पश्चिम विधानसभा के थाना प्रभारी और एसपी साहब आपके साथ मीटिंग लेना चाहूंगा। क्योंकि अगर ये अवैध शराबबंदी ना कर पाए तो इनको नहीं रखना है। नर्मदा घाट पर अगर ये स्थिति है, तो जिलें में क्या हाल होंगे।
सबसे ज्यादा यहीं पर अवैध शराब बिकती है
ये पूरा घटनाक्रम बुधवार का है, जब मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव के साथ नर्मदा जंयती की तैयारी का जायजा लेने के लिए गौरी घाट पहुंचे थे।
यहां अधिकारियों और मंत्री की बैठक के दौरान ही एक व्यक्ति ने गौरी घाट थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। व्यक्ति ने कहा कि कहने को तो ये शराब प्रतिबंधित क्षेत्र है, पर सबसे ज्यादा यहीं पर अवैध शराब बिकती है। इसकी जानकारी पुलिस को भी अच्छे से है। इतना सुनते ही मंत्री राकेश सिंह नाराज हो गए और कलेक्टर, एसपी की मौजूदगी में ही पुलिसकर्मियों की क्लास लगा दी।
अवैध शराब बंद नहीं होगी तो इन्हें नहीं रखना
4 फरवरी को नर्मदा जंयती पर हजारों नर्मदा भक्त घाट पर आकर पूजा अर्चना करते हैं। मंत्री राकेश सिंह ने एसपी से कहा कि नर्मदा घाट पर अवैध शराब बिक रही है तो जिले के दूसरे थानों में क्या स्थिति होगी, यह आप खुद ही तय कर लीजिए। अवैध शराब को लेकर मंत्री राकेश सिंह बोलते रहे और कलेक्टर-एसपी सुनते रहे। मंत्री ने कहा कि अगर ये शराबबंदी नहीं कर सकते है, तो इनको नहीं रखना है।
