
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बगदरी के गुबारा गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सार्वजनिक हैंडपंप में जहरीली दवा मिला दी। गांव का एक युवक नीलेश हैंडपंप से पानी से कुल्ला करने के कुछ देर बाद ही बेहोश हो गया। घटना बुधवार की सुबह की है।
ग्रामीणों ने तुरंत युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। सरपंच और अन्य ग्रामीण हैंडपंप की जांच करने पहुंचे, तो पानी की जगह सफेद झाग निकलने लगा और अजीब बदबू आ रही थी। हैंडपंप के पास से एक जहरीली दवा की खाली शीशी भी बरामद हुई।
सरपंच प्रतिनिधि नोनेलाल अहिरवाल ने सभी ग्रामीणों को हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल करने से रोका और मामले की सूचना तेंदूखेड़ा पुलिस और पीएचई विभाग को दी। कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग की टीम पानी की जांच के लिए मौके पर पहुंची है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।