
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। स्टेट हाईवे पर बिशना खेड़ी के मुठिया तिग्गडे के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विनोद बंसल (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
विनोद बंसल सुबह बांस की टोकनी बेचने के लिए अपनी बाइक से निकले थे। दमोह की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध स्वरूप सड़क जाम कर दिया।
नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह और एएसआई पवन तिवारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया और लगभग 20 मिनट तक चले जाम को खत्म कराया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।