
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय, नगर निगम सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में हूटर बजते ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपना कार्य रोककर मौन धारण किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों ने सत्य, अहिंसा और शांति के पुजारी महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में लोगों ने राष्ट्रपिता की शहादत को नमन किया और उनके आदर्शों को याद किया।
गांधीजी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों को याद करते हुए कार्यालयों में उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने और समाज में सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। यह आयोजन राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा।