
सागर के कैंट थाना क्षेत्र में महार रेजिमेंट सेंटर में पदस्थ क्लर्क के खाली मकान में चोरी हुई। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के गहने ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। वारदात के समय परिवार विदिशा में रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था।
पीड़ित हेमराज (28) मड़िया विट्ठलनगर, अंबेडकर धर्मशाला के पास रहते हैं और एमआरसी सागर में क्लर्क हैं। 24 जनवरी को वे अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ विदिशा गए थे। मकान में ताला लगा था। सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है।
हेमराज जब मां के साथ सागर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारियां खुली थीं और उनमें से सोने का हार, 5 अंगूठी, एक जोड़ी कान की बाली, दो जोड़ी पायल, करधौनी और स्टील के डिब्बे में रखे नकद रुपए गायब थे।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हेमराज की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।