
रीवा में नशीली सिरप और टैबलेट के बाद ब्राउन शुगर और स्मैक का कारोबार भी तेजी से फल फूल रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खतरनाक ड्रग्स का कारोबार हो रहा है।
ताजा मामला बैकुंठपुर से सामने आया है। वहीं सगरा में भी इस कारोबार की सूचना पुलिस को मिली है, जहां ड्रग्स का कारोबार किया जा रहा है। इसका वीडियो भी गुरुवार को सामने आया, जो सगरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रीवा में कैसे ड्रग्स का कारोबार अपने पैर पसार रहा है। बैकुंठपुर थाना पुलिस क्षेत्र में कार्रवाई भी कर चुकी है। सगरा थाना क्षेत्र में अभी कार्रवाई होनी बाकी है।
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस ने सूचना के बाद बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 5 में दबिश दी। जहां से रविकरण सिंह उर्फ प्रिंसू पिता सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर और 100 ग्राम कट पाउडर जब्त किया है, अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। जबकि 3 लाख 6 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं, जो नशे के कारोबार से कमाए गए थे। इस कारोबार में और कौन शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है।