
दमोह जिले में हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नोहटा थाना क्षेत्र के माला बम्होरी पोड़ी मार्ग पर गुरुवार तड़के करीब 3 बजे यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान आकाश रैकवार के रूप में हुई, जो शंकर रैकवार का पुत्र था।
हादसा इतना भीषण था कि अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराकर उसकी टहनियों में जा फंसी, जबकि चालक का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला। घटना बम्होरी के पास गुंजा वाली मोड़ पर हुई। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सिम के जरिए उसकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया। मृतक के माता-पिता हरियाणा के पानीपत में होने के कारण उन्हें तत्काल घटना स्थल पर बुलाया गया।