
पन्ना में 28 साल के युवक ने अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 26 जनवरी को बड़ी देवी मंदिर के पास हुई। लेकिन इसका वीडियो चार दिन सामने आया है।
दरअसल, पुराना पन्ना निवासी आसिफ मंसूरी ने मंदिर के पास एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाया और अपने परिवार को वीडियो कॉल किया। वीडियो में दिख रहा है कि परिवार के सदस्य उसे रोकने की कोशिश और घर लौटने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। परिवार के देखते ही देखते उसने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी।
परिजनों ने डर की वजह से छुपाया वीडियो
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिवार ने डर के कारण घटना का वीडियो किसी को नहीं दिखाया, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।