
छतरपुर जिले में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सटई थाना क्षेत्र की पड़रिया चौकी के अंतर्गत अतरार गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के बड़े भाई सहित 6 लोगों ने घर में घुसकर परिवार के तीन सदस्यों को बुरी तरह पीटा।
पीड़ित तुलसिया कुशवाहा (45) अपनी पत्नी घंसी बाई और बेटी गुड्डी के साथ खेत के पास रहते हैं। गुरुवार शाम को उनका बड़ा भाई बद्दू, भाभी आरती, भतीजे मातादीन, कमलेश, बालदू और बहू रानी घर पहुंचे। जमीनी विवाद को लेकर पहले गुड्डी से गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया। जब तुलसिया और घंसी बाई बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया। तीनों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
घटना की गंभीरता को बढ़ाते हुए आरोपियों ने घर में रखे बेटी की शादी के लिए जमा किए गए 1 लाख रुपये भी ले गए। पीड़ित परिवार ने तुरंत पड़रिया चौकी में सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। 2 घण्टे बाद में घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
पीड़ित तुलसिया का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन पर ही मामला दर्ज कर लिया। वहीं, पड़रिया चौकी प्रभारी कमला सिंह का कहना है कि एक पक्ष की एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।