
दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सड़िया-मडिया के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बांदकपुर निवासी 23 वर्षीय विपुल दुबे सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार समन्ना निवासी दिनेश रैकवार और महेश गौंड भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
महेश गौंड को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर
बांदकपुर चौकी के प्रधान आरक्षक भानु और मयूर ने स्थानीय युवाओं की मदद से तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विपुल दुबे को सिर में गंभीर चोट के कारण और महेश गौंड को उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।