
पन्ना जिले के पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। प्लांट की दूसरी यूनिट के निर्माण के दौरान सातवीं मंजिल पर छत डालने का काम चल रहा था। सुबह करीब 9:30 बजे अचानक शटरिंग भरभराकर गिर गई, जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पन्ना के साथ-साथ कटनी, दमोह और छतरपुर से एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि, दूसरे दिन प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल रहा था और प्लांट प्रबंधन की बैठकें जारी थीं। निर्माण कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी मजदूर सुखदेव चौबे ने बताया कि
छत की ढलाई का काम चल रहा था। लोहे का जाल बिछाया जा चुका था और आधे हिस्से की छत ढाली जा चुकी थी। करीब 25-30 मजदूर काम में लगे हुए थे। जैसे ही बाकी हिस्से की ढलाई शुरू की गई, सीमेंट, सरिया और कॉन्क्रीट का भार शटरिंग नहीं झेल पाई और पूरी संरचना भरभराकर गिर गई। कुछ मजदूर मलबे में दब गए, जबकि कुछ लोहे की सरियों में फंस गए।
यह हादसा निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को दर्शाता है। शटरिंग की क्षमता का सही आकलन न करना और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही।