
बीना के जहां कुरवाई रोड स्थित इंडियन रेस्टोरेंट के मालिक और उनके साथियों पर करीब 25 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। होटल बंद करने के बाद तीन भाई निखिल (28), अर्जुन (26) और अखिल तिवारी (32) अपने तीन साथियों के साथ घर लौट रहे थे। महावीर चौक पर हमलावरों ने उनका रास्ता रोका और प्रभात टॉकीज के पास खाली जगह पर ले जाकर लगभग आधे घंटे तक बेरहमी से पिटाई की। घटना रविवार रात तकरीबन 1 बजे की है।
घायलों में दीपक यादव (19), मनीष पटेल (21) और अनिकेत दुबे (28) भी शामिल हैं। सभी घायलों को पहले बीना अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
तीन घायलों का बीएमसी और तीन का बंसल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।