
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। आजकल हर जगह महाकुंभ की चर्चा है। हर कोई महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहा है। महाराष्ट्र के एक ऐसे ही एक बुजुर्ग ने मध्य प्रदेश होते हुए साइकिल से प्रयागराज पहुंचने की ठान ली है।
भारत गमन, जो कुंभ स्नान के लिए 1200 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं। वो साइकिल से यात्रा करते हुए 1 महीने में प्रयागराज के नजदीक पहुंच पाए हैं। सोमवार को वे रीवा होते हुए प्रयाग के लिए निकले। ऐसा उन्होंने भारी ट्रैफिक और जाम से बचने के लिए किया।
महाकुंभ जा रहे यात्रियों की तादाद बढ़ने से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। अभी हाल ही में रीवा के सोहागी घाटी, चाकघाट सहित जगह-जगह पर 40 घंटे तक भीषण जाम देखने को मिला था। इस पर प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए महाराष्ट्र के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने साइकिल से पहुंचने का अनूठा संकल्प लिया है।
भारत गमन बाबा ने बताया कि ‘मैं 1 जनवरी को यह संकल्प लेकर प्रयागराज की ओर निकला था। मेरा उद्देश्य है कि सनातन मूल्यों की रक्षा की जाए। मैं अब तक लगभग एक हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुका हूं। प्रयागराज में कुछ दिन रुकने के बाद मेरी यात्रा अयोध्या की तरफ बढ़ेगी। मैं अब जीवन पर्यंत तीर्थ दर्शन और संत दर्शन को ही समर्पित हूं। जहां रात होती है तो रुक जाता हूं। जहां कहीं खाना मिला तो खा लेता हूं और निरंतर चल रहा हूं।