
सागर के बहोरिया थाना क्षेत्र में सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर चनाटोरिया के पास तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, रविवार की रात करीब 1 बजे सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर घड़ी फैक्ट्री के सामने ट्रक (एचआर 55 एसी 6323) और बोलेरो (एमपी 34 जेडबी 7081) में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में बोलेरो में सवार अंकित तिवारी(19) और शिवा ठाकुर (20), निवासी दमोह गंभीर रूप से घायल हुए। घटना देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद शिवा ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अंकित तिवारी को प्राथमिक इलाज के बाद बीएमसी रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अस्पताल में भर्ती घायल अंकित तिवारी ने बताया कि वह अपने दोस्त शिवा ठाकुर के साथ ग्राम बाछलोन में रिश्तेदारी में आया था। देर रात सागर से वापस दमोह जा रहे थे। शिवा गाड़ी चला रहा था। तभी घड़ी फैक्ट्री के सामने ट्रक ने तेज रफ्तार में गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना में शिवा को हाथ, छाती और दोनों पैरों में गंभीर चोटे आईं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में बहेरिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।