
जबलपुर में आज तड़के सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें जबलपुर से गौर की ओर तेज रफ्तार से आती कार टकराते हुए नजर आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और चालक को भी चोटें आई। दुर्घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। सोमवार की सुबह जब कुछ लोग सड़क से निकल रहे थे, उस दौरान पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का वीडियो भी सामने आया। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर तलाश चालक की तलाश शुरू कर दी है।