
साइबर सुरक्षा को लेकर दमोह पुलिस जागरूकता अभियान ‘सेफ क्लिक’ चला रही है। 3 फरवरी को यह अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।
दमोह देहात चौकी के जबलपुर नाका में सब इंस्पेक्टर आनंद और प्रधान आरक्षक सचिन नामदेव ने चौकी परिसर और ग्राम समन्ना में जागरूकता कार्यक्रम किया। तेजगढ़ थाना प्रभारी ने शासकीय हाई स्कूल में, बटियागढ़ थाना के उप-निरीक्षक शेष कुमार दुबे ने ग्राम बकायन मंदिर प्रांगण में और गैसाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर गोदन पटेल ने बस स्टैंड और बाजार क्षेत्र में लोगों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों, किसानों, व्यापारियों को इंटरनेट सुरक्षा, OTP से जुड़ी सावधानियां, डिजिटल धोखाधड़ी, संदिग्ध APK फाइल्स और फर्जी लोन एप से बचने के तरीके बताए। जागरूकता बढ़ाने के लिए पैम्फलेट भी दिए गए। महत्वपूर्ण जानकारी वाले पोस्टर दीवारों पर चिपकाए गए।