
पन्ना टाइगर रिजर्व से एक बाघ मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अमानगंज मार्ग पर निकल आया। इटवा कलां के पास बाघ को सड़क पर टहलते देख वाहनों की कतार लग गई। यात्रियों ने इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 90 से अधिक बाघ हैं, जिनमें 65 वयस्क और 25 से अधिक शावक शामिल हैं। बाघों की बढ़ती संख्या के कारण अब वे रिजर्व के कोर और बफर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले मार्गों पर अकसर दिखाई देते हैं।
विशेष रूप से पन्ना-अमानगंज मार्ग पर तारा टेक तक और पन्ना-छतरपुर मार्ग की मंडला घाटी में बाघों का आवागमन नियमित हो गया है। इससे बिना सफारी के ही राहगीरों को बाघों के दर्शन हो जाते हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बाघों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
