
दमोह में यातायात नियमों को फॉलो ना करने वालों पर पुलिस कार्रवाई की है। मंगलवार को देहात थाना पुलिस ने दमोह-हटा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। दोपहर 1 बजे तक 12 गाड़ियों के चालान काटे गए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने लगभग 3,500 रुपए का जुर्माना वसूला। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, वाहन दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जागरूक भी किया। चेकिंग अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर भीड़ जमा हो गई, जिसमें कुछ लोग कार्रवाई खत्म होने का इंतजार करते रहे, जबकि कुछ ने वैकल्पिक मार्ग चुना।