
दमोह पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मंगलवार रात कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। यातायात निरीक्षक दलबीर सिंह मार्को के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पावर ग्रिड तिराहा, धरमपुरा तिराहा और मुक्तिधाम चौराहा पर वाहनों की सघन जांच की।
इस दौरान कुल 54 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 16,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया। विशेष रूप से, एक मिनी ट्रक चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिसका वाहन तत्काल जब्त कर लिया गया। इस मामले को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने बताया कि
शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में दो अन्य बाइक चालकों पर भी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।