
छतरपुर में 21-22 जनवरी को आयोजित अधिकारी कर्मचारी वर्ग की संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दमोह जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। दमोह के खिलाड़ियों ने कुल 16 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में दमोह के जिला क्रीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उन्होंने 100 मीटर दौड़ और भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीते। इसी आयु वर्ग में कैलाश अहिरवार ने गोला फेंक में स्वर्ण और लंबी कूद में रजत पदक प्राप्त किया।
50 वर्ष से कम आयु वर्ग में गौरी शोएब पठान ने लंबी कूद और 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते, जबकि रवि पटेल ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला वर्ग में भी दमोह की खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बारीबाई धुर्वे ने गोला फेंक और भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीते।
50 वर्ष से कम आयु वर्ग में रोशनी कैलाश असाटी ने गोला फेंक में स्वर्ण और लंबी कूद में कांस्य पदक जीता। ऋचा श्रीवास्तव ने गोला फेंक में रजत और 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। दीपशिखा चक्रवर्ती ने 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीते।
विजेता खिलाड़ी अब भोपाल में होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।