
पन्ना जिले के धरमसागर तालाब के पास एक बुजुर्ग का शव मिला। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पहाड़कोठी पन्ना निवासी मनीराम उर्फ मुनीम खान का शव खून से लथपथ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पन्ना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक के चेहरे और गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जो इस घटना को और भी संदिग्ध बना रहे हैं।
चेहरे और गले पर मिले चोट के निशान
पन्ना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का बेटा और उनके परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनकी मौजूदगी में ही सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कीं।