
छतरपुर में कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को एक किसान ने नगर पालिका पर निजी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि नगर पालिका उनकी कृषि भूमि पर कचरा प्रसंस्करण केंद्र बनाना चाहती है।
किसान अभय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पलौठा मौजा में उनके परिवार की कुल 5 एकड़ खेत है। इसमें से 3 एकड़ परिवार के अरुण अग्रवाल के नाम और 2 एकड़ उनके नाम पर दर्ज है। जमीन के सभी वैध दस्तावेज उनके पास हैं और पहले भी कई बार इस जमीन का सीमांकन हो चुका है।
आम रास्ता बताते हुए बाउंड्रीवाल बनाने की योजना
अभय ने बताया कि नगर पालिका ने नोटिस जारी कर उनके निजी जमीन को आम रास्ता बताते हुए वहां कचरा प्रसंस्करण केंद्र की बाउंड्रीवाल बनाने की योजना बनाई है। किसान ने नगर पालिका कर्मचारियों पर मारपीट और धमकी देने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मामला जबलपुर न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुईं।