
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से फरार 8 नाबालिग आरोपियों का 30 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चला है। रांझी थाना पुलिस की तीन टीम लगातार जबलपुर के आसपास तलाश में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आठ नाबालिग लड़के एक साथ भागते हुए भी नजर आए हैं।
गोकलपुर बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर प्राणघातक हमला करने के बाद छत से कूद कर फरार हुए सभी नाबालिगों पर पूर्व में भी मारपीट, चाकूबाजी सहित अन्य कई मामले दर्ज हुए हैं। सभी को कुछ दिन पहले ही बाल संप्रेषण गृह लाया गया था।
बाइक उठाई फिर सड़क पर खड़ी की
4 फरवरी की रात करीब 2 बजे आठों नाबालिग आरोपी शोभापुर के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। आरोपियों ने सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक को उठाया, उसे स्टार्ट करने की कोशिश भी की पर जब वह स्टार्ट नहीं हुई, तो उसे सड़क किनारे छोड़कर चले गए। पुलिस को उनके आधारताल स्टेशन की तरफ जाने और वहां से ट्रेन से कटनी या फिर इटारसी तरफ भागने की आशंका है।
चौकीदार की हालत खतरे से बाहर
फरार होने के लिए नाबालिगों ने चौकीदार राजेंद्र पटेल पर हमला कर उसके सिर पर ताला मारकर घायल कर दिया था। फिर चाबी और मोबाइल छीनकर छत पर पहुंचे, और वहां से कूद कर फरार हो गए थे। वारदात की जानकारी मिलते ही जुडीशियल मजिस्ट्रेट भी मंगलवार को बाल संप्रेषण गृह पहुंचे थे। रांझी थाने के अधिकारी भी चौकीदार और गार्ड से पूछताछ कर रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि फरार नाबालिगों के कुछ सीसीटीवी सामने आए हैं। कुछ नाबालिगों के फरार होने के बाद माता-पिता से मिलने अपने घर पहुंचने की जानकारी भी सामने आई है। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।
गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं सभी नाबालिग
पुलिस की जांच में सामने आया है कि फरार नाबालिग आरोपी 15 दिन पहले ही बाल संप्रेषण गृह लाए गए थे। सभी चाकूबाजी, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित अन्य कई गंभीर अपराधों में लिप्त थे। आशंका जताई जा रही है कि फरारी के दौरान ये किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं