
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बाघिन नदी के किनारे पुरानी हीरा खदान के पास एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। मृतक की पहचान छोटी मड़ैयन निवासी सीताराम कोरी उर्फ बड़े बेटू के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने सुबह नदी में एक शव तैरता देखा, जिसके सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। ऐसा अनुमान है कि नदी किनारे उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा होगा, जिससे वे पानी में गिर गए और डूबने से मौत हो गई।
पुलिस को मामला लगा संदिग्ध
पुलिस ने बताया कि शव बिना कपड़ों के मिला है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली है और मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।